लंदन:इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने बुधवार को प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल के शाही परिवार से अलग होने तथा स्वतंत्र जिंदगी जीने के फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि इस शाही जोड़े को अपने फैसले लेने का अधिकार है.
पीटरसन ने ट्वीट किया,"हैरी और मेगन, जाओ और खुश रहो. जाओ और वो करो जो तुम चाहते हो. ये आपकी जिंदगी है और जो आपकी आलोचना कर रहे हैं वो नहीं जानते कि आपको खुश रहने के लिए किसी चीज की जरूरत है."