दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पीटरसन ने इशांत के स्पैल की प्रशंसा की, 'अनसंग हीरो' कहा - Jose Butler

केविन पीटरसन ने ट्वीट कर भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की ओर से चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन के तीसरे सत्र में डाले गए गेंदों की प्रशंसा की है.

पीटरसन
पीटरसन

By

Published : Feb 7, 2021, 7:43 AM IST

चेन्नई: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने यहां मेहमान टीम के खिलाफ शुरूआती टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के स्पैल की प्रशंसा करते हुए उन्हें 'अनसंग हीरो' कहा.

इशांत ने शनिवार को तीसरे सत्र में लगातार गेंदों पर जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर को आउट किया.

भारतीय गेंदबाजों ने 10 साल बाद फिर से डाले सर्वाधिक नो बॉल

पीटरसन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "इशांत का यहां शानदार छोटा स्पैल. और मैं कहूंगा कि शानदार क्योंकि मैदान पर 170 ओवर जेल की सजा की तरह हैं. वह एक 'अनसंग हीरो' (जो शानदार काम करे, लेकिन उतना सम्मान नहीं मिलता) भी है. वह भारतीय क्रिकेट में कई वर्षों से है. तेज गेंदबाज के तौर पर यह बहुत ही प्रशंसनीय है."

इशांत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 52 रन देकर इंग्लैंड के दो शिकार किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details