दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला व्यक्ति असम से गिरफ्तार - भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट के खिलाड़ियों को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को असम से गिरफ्तार कर लिया गया है.  आरोपी ने बीसीसीआई को ईमेल करके धमकी भेजी थी.

Arrested

By

Published : Aug 22, 2019, 7:40 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 10:00 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र एटीएस असम से उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जिसने कई भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को जान से मारने की धमकी दी थी. एक अधिकारी ने बताया कि एक स्थानीय कोर्ट ने उस व्यक्ति 26 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा है.

आरोपी की ब्रज मोहन दास के रूप में पहचाने की गई है. दास को गुवाहाटी से लगभग 80 किलोमीटर दूर असम के मोरीगांव जिले के शांतिपुर गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद, उसे जांच के लिए मुंबई लाया गया.

दास ने 16 अगस्त को कथित तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को ईमेल करके धमकी भेजी थी.

बीसीसीआई लोगो

बीसीसीआई ने मुंबई पुलिस को सूचित किया और एटीएस ने एक जांच शुरू की और दास के स्थान को ट्रैक किया. अधिकारी ने कहा कि एटीएस की एक टीम असम पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ा.

यह भी पढ़े- भारतीय चुनौती के लिए तैयार हैं वेस्टइंडीज : होल्डर

मोरीगांव के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद दास को मुंबई लाया गया और मझगांव मजिस्ट्रेट सेकेंड कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जिसने उसे पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.

एटीएस ने आरोपी से कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत उसपर केस दर्ज किया.

बीसीसीआई ने अभी तक इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है. भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details