दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऐसे पहुंच सकती है राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में, जानिए क्या है पूरा गणित - कोलकाता नाइट राइडर्स

आईपीएल में प्लेऑफ की चौथी टीम कौन सी होगी इस पर अभी भी संशय बरकरार है. हम आपको बता दें कि ये टीमें कैसे प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर सकती हैं.

rajasthan royals

By

Published : May 4, 2019, 1:47 PM IST

हैदराबाद: आईपीएल में सभी टीमों का लीग स्टेज में एक- एक मैच बाकी है, लेकिन अभी तक तीन टीमें ही प्लेऑफ में पंहुच सकी है. चेन्नई, मुंबई और दिल्ली पहले ही प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी है.

प्लेऑफ की चौथी टीम कौन सी होगी इस पर अभी भी संशय बरकरार है. चौथे स्थान के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर चल रही है.

इन टीमों को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए न केवल अपने बाकी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी बल्कि नेट रन रेट पर भी खासा ध्यान देना होगा. हम आपको बता दें कि ये टीमें कैसे प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर सकती हैं.

1- सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद
प्वाइंट टेबल में चौथे नम्बर पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने इस आईपीएल में 13 मुकाबलों में से छह में जीत हासिल की है जबकि सात में उसे हार मिली. टीम के 12 अंक हैं और रनरेट + 0.653 है. हैदराबाद को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए अपने अगले और आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हर हाल में हराना होगा, लेकिन अगर बैंगलोर के खिलाफ हैदराबाद हार जाती है तो इसका सीधा-सीधा फायदा कोलकाता, राजस्थान और पंजाब को होगा.

2- राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स
इस आईपीएल में खराब शुरूआत करने वाली राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में 11 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है. और उसका सिर्फ 1 मैच बचा है. अपने आखिरी लीग मैच में राजस्थान को दिल्ली से भिड़ना पड़ेगा, अगर राजस्थान ये मैच जीत भी जाती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल है. इस स्थिति में राजस्थान के आगे की राह आरसीबी और हैदराबाद के मैच पर निर्भर करेगी. राजस्थान को आगे जाने के लिए हैदराबाद के हारने की कामना करनी होगी. यही नहीं केकेआर (12 अंक) और पंजाब (10 अंक) के 1-1 मैचों का फैसला भी राजस्थान की किस्मत तय करेगा.

3-कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स
शुक्रवार रात टूर्नामेंट के 52वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हराया. इस जीत से कोलकाता की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं. केकेआर को 2 अंक मिले. उसके अब 13 मैच में 12 अंक हैं और अंक तालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गई. कोलकाता को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे रविवार को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी और नेट रन रेट के गणित पर भी खरा उतरना पड़ेगा.

4- किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब
आईपीएल के मौजूदा सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. इस सीजन पंजाब ने अब तक कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 8 में हार का सामना करना पड़ा है. यही वजह है कि टीम टॉप 4 में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है. पंजाब प्वाइंट्स टेबल में 10 अंक के साथ 7वें स्थान पर है. अब पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की काफी कम संभावना है क्योंकि टीम के अभी सिर्फ एक मैच बचा है. प्वाइंट्स टेबल में पंजाब से ऊपर हैदराबाद (12 अंक), कोलकाता (12) और राजस्थान (11 अंक) की टीमें हैं लेकिन तीनों टीमों का सिर्फ 1-1 मैच बचा है. ऐसे में अश्विन की टीम को प्लेऑफ का टिकट पक्का करने के लिए न केवल अपने अगले मैच में बड़े अंतर से जीतना होगा बल्कि कोलकाता, हैदराबाद और राजस्थान के हार की भी कामना करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details