रांची में फैंस ने नहीं माही के लिए खास व्यवस्था, वजह है चौंकाने वाली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपने गढ़ रांची में कंगारुओं के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेल रहे हैं.
रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपने गढ़ रांची में कंगारुओं के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेल रहे हैं. इस मैच के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्सुक हैं क्योंकि आज वे माही को अपने होमग्राउंड में खेलता देख रहे हैं, तो वहीं रांचीवासियों में भी खुशी की लहर है.
आपको बता दें कि कहा जा रहा है कि आज धोनी आखिरी बार रांची में मैच खेल रहे हैं. उनके संन्यास की वजह से हो सकता है कि अब वे रांची में मैच कभी न खेलें. मजे की बात तो ये है कि रांचीवासियों ने धोनी के लिए रांची में कुछ खास व्यवस्था नहीं की क्योंकि वे नहीं चाहते कि माही रिटायर हों. वे हमेशा धोनी को क्रिकेट मैदान में चौके छक्के लगाते हुए देखना चाहते हैं.
फैंस चाहते हैं कि वे हमेशा रांची में मैच खेलने आते रहें. आपको बता दें कि जेएससीए मैदान में माही का बल्ला खामोश रहता है. उन्होंने अब तक यहां 3 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 21 रन ही बनाए. यहां उनका 11 रन बेस्ट स्कोर है. भले ही फैंस ने उनके लिए कुछ खास नहीं किया लेकिन झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेडियम के पेवेवियन का नाम माही के नाम पर रख दिया है.