दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्ट्राइक रेट को जरूरत से ज्यादा महत्व दिया जाता है: केएल राहुल - KL rahul news

राहुल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "स्ट्राइक रेट पर जरूरत से ज्यादा ध्यान दिया जाता है. मेरे लिए सिर्फ ये मायने रखता है कि मैं अपनी टीम को कैसे जीत दिला सकता हूं. किसी दिन अगर मेरा स्ट्राइक रेट 120 का रहा और हम मैच जीत गए तो मेरे लिए ये अच्छा है. मैं ऐसे ही बल्लेबाजी करता हूं और जिम्मेदारी उठाना पसंद करता हूं."

People give importance to Strike rate more tahn it deserve says KL rahul
People give importance to Strike rate more tahn it deserve says KL rahul

By

Published : Oct 9, 2020, 1:25 PM IST

दुबई: किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 69 रन की करारी शिकस्त झेलने के बाद अपनी धीमी बल्लेबाजी की आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि स्ट्राइक रेट को जरूरत से ज्यादा महत्व दिया जाता है.

जीत के लिए 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 132 रन पर सिमट गई. सलामी बल्लेबाज राहुल 14 गेंद में 68.75 के स्ट्राइक रेट से महज 11 रन बना सके.

राहुल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "स्ट्राइक रेट पर जरूरत से ज्यादा ध्यान दिया जाता है. मेरे लिए सिर्फ ये मायने रखता है कि मैं अपनी टीम को कैसे जीत दिला सकता हूं. किसी दिन अगर मेरा स्ट्राइक रेट 120 का रहा और हम मैच जीत गए तो मेरे लिए ये अच्छा है. मैं ऐसे ही बल्लेबाजी करता हूं और जिम्मेदारी उठाना पसंद करता हूं."

केएल राहुल

टूर्नामेंट के छह मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 313 रन बनाने वाले राहुल को मैच के सातवें ओवर में अभिषेक शर्मा ने आउट किया. कप्तान ने कहा कि हर किसी को अपनी भूमिका की जिम्मेदारी लेनी होगी.

छह मैचों में टीम की पांचवीं हार के बाद उन्होंने कहा, "एक कप्तान के तौर पर आपको जिम्मेदारी लेनी होगी. हम सब गलतियां करते हैं. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि मैंने कुछ गलतियां नहीं की हैं, लेकिन आप एक कप्तान, एक बल्लेबाज के रूप में सीखते हैं."

उन्होंने कहा, "टीम में हर खिलाड़ी की एक अलग भूमिका होती है और हर मैच के बीच में भूमिकाएं बदल सकती हैं. इसलिए, मैंने टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की और स्थिति का आकलन करने की कोशिश की और उसी के अनुसार खेला."

ABOUT THE AUTHOR

...view details