दुबई: किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 69 रन की करारी शिकस्त झेलने के बाद अपनी धीमी बल्लेबाजी की आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि स्ट्राइक रेट को जरूरत से ज्यादा महत्व दिया जाता है.
जीत के लिए 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 132 रन पर सिमट गई. सलामी बल्लेबाज राहुल 14 गेंद में 68.75 के स्ट्राइक रेट से महज 11 रन बना सके.
राहुल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "स्ट्राइक रेट पर जरूरत से ज्यादा ध्यान दिया जाता है. मेरे लिए सिर्फ ये मायने रखता है कि मैं अपनी टीम को कैसे जीत दिला सकता हूं. किसी दिन अगर मेरा स्ट्राइक रेट 120 का रहा और हम मैच जीत गए तो मेरे लिए ये अच्छा है. मैं ऐसे ही बल्लेबाजी करता हूं और जिम्मेदारी उठाना पसंद करता हूं."