दुबई : इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसी लीग है जहां प्रतिभा और अवसर मिलते हैं ऐसा ही नजारा दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच मेंद देखने को मिला. जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर अब्दुल समद को मौका मिला. उन्होंने हैदराबाद के लिए अपना डेब्यू मैच खेला. उन्होंने ऑनरिक नॉर्खिया की गेंद पर छक्का जड़ा जिसके बाद उनको कापी तारीफें मिलीं.
18 वर्षीय समद ने 12 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उस मैच में हैदराबाद ने 162/4 का स्कोर खड़ा किया था. उनकी छवि एक हिटर की है. सबको उनसे यही उम्मीद थी कि वे चौके-छक्के जड़ेंगे, और उन्होंने वो किया और उम्मीदों पर खरे उतरे. उनकी स्ट्राइक रेट 171 की रही.
उन्होंने राशिद खान के साथ बातचीत में कहा कि मैनेजमेंट ने उनको उनका नेचुरल गेम खेलने की पूरी आजादी दी हुई है.
यह भी पढ़ें- '22-23 की उम्र में शुभमन गिल को IPL की टीम की कप्तानी करते देख सकते हैं'
अब्दुल ने कहा, "यहां मुझे अपना पहला मैच खेल कर अच्छा लगा. मुझे आत्मविश्वास मिला, आगे के मैचों में मैं अच्छा करूंगा. घरवालों को मुझसे बहुत उम्मीदें हैं और मैं आगे के गेम में अच्छा करूंगा. टीम मैनेजमेंट ने मुझे अपना नेचुरल गेम खेलने को कहा. उन्होंने कहा था कि जाओ और हिट करो. 3-4 बार मिस हुआ लेकिन जब नॉर्खियां को छक्का मारा तो आत्मविश्वास मिला. उम्मीद करता हूं कि आगे के मैचों में मैं और छक्के जड़ूं."