दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत में दो विश्व कप खेलने से पहले BCCI से इस बात का आश्वासन चाहता है PCB - pakistan cricket board

पीसीबी ने आईसीसी से कहा है कि उन्हें बीसीसीआई से लिखित आश्वासन दिलाए कि उनको वीजा हासिल करने में और भारत में खेलने की मंजूरी के संबंध में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना होगा.

PCB
PCB

By

Published : Jun 25, 2020, 6:27 AM IST

कराची :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी से कहा है कि वह बीसीसीआई से लिखित आश्वासन ले कि उसकी टीम को भारत में 2021 टी20 विश्व कप और 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में खेलने के लिए वीजा हासिल करने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि हम इस तथ्य को भी देख रहे हैं कि भारत में 2021 और 2023 में आईसीसी विश्व कप की मेजबानी की जानी है और हमने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से कहा है कि हमें बीसीसीआई से लिखित आश्वासन दिलाए कि हमें वीजा हासिल करने में और भारत में खेलने की मंजूरी के संबंध में किसी समस्या का सामना नहीं करना होगा.

बीसीसीआई

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पीसीबी ने आईसीसी से कहा है कि वह बीसीसीआई को कहे कि वह अगले कुछ महीनों में अपनी सरकार से आश्वासन हासिल कर ले. अधिकारी ने यह भी पुष्टि की कि आईसीसी कार्यकारी बोर्ड अपनी अगली बैठक में फैसला करेगा कि अगले विश्व टी20 कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया द्वारा की जाएगी या भारत द्वारा.

यह भी पढ़ें- रिजिजू को मुक्केबाजों की बेचैनी से अवगत कराया है : BFI महासचिव

खान ने कहा कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में विश्व टी20 आयोजित करने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि अब सबसे बड़ा सवाल है कि जब 2021 में विश्व टी20 कप आयोजित किया जाएगा तो इसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया द्वारा की जाएगी या फिर भारत इसकी मेजबानी करेगा क्योंकि भारत के पास पहले ही 2021 में विश्व टी20 कप के मेजबानी के अधिकार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details