कराची:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को सूचित किया है कि वो निकट भविष्य में एक टेस्ट मैच के लिए उनकी टीम की मेजबानी नहीं कर पाएगा. ये मैच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है जिसे इस साल अप्रैल में खेला जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हो गया था.
बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ इस साल की शुरुआत में रावलपिंडी में दो मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट खेला था. उसे अप्रैल में कराची में दूसरा टेस्ट और एक वनडे मैच खेलना था. कोरोना वायरस महामारी के कारण हालांकि श्रृंखला को स्थगित कर दिया गया था.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि उसने बीसीबी को मौजूदा स्थिति के बारे में बता दिया है. सूत्र ने बताया, "अगले साल इसके लिए समय निकालना होगा क्योंकि ऐसे संकेत मिले है कि विभिन्न देशों में कोविड-19 मामलों के कारण आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को आगे बढ़ा सकता है."
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) बांग्लादेश के भी अभी कुछ दिन पहले श्रीलंका दौरे को स्थगित कर दिया था. सोमवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को अगले महीने प्रस्तावित तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का कार्यक्रम दोबारा तैयार करने को कहा क्योंकि बोर्ड महामारी के कारण मेजबान देश के 14 दिन के पृथकवास के नियम को मानने के लिए तैयार नहीं था.