दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड दौरे की तैयारी के शिविर के लिए सरकार से मंजूरी मांगेगा पीसीबी

कोरोना वायरस महामारी के बढते संक्रमण के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जुलाई में अपनी टीम के इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए शिविर आयोजित करने की सरकार से मंजूरी मांगेगा.

Pakistan Cricket Board (PCB)
Pakistan Cricket Board (PCB)

By

Published : Jun 5, 2020, 12:35 PM IST

कराची : पीसीबी के आला अधिकारी शिविर की तैयारियों की योजना बनाने में मसरूफ है जबकि पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले बढते जा रहे हैं. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ''कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है लेकिन सबसे अहम ये है कि बोर्ड को सरकार से मंजूरी मिले.''

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

25 खिलाड़ियों को शिविर में चाहते हैं

बोर्ड लाहौर स्थित हाई परफार्मेंस सेंटर में शिविर लगाना चाहता है लेकिन वहां एक समय में 20 खिलाड़ियों के रहने की सुविधा नहीं है. अधिकारी ने कहा, ''मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक कम से कम 25 खिलाड़ियों को शिविर में चाहते हैं और सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इससे पहले बोर्ड को सेंटर पर जैविक सुरक्षित माहौल तैयार करना होगा ताकि सभी सुरक्षित रहें.''

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

पाकिस्तान में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 85000 से अधिक मामले आ चुके हैं जबकि ब्रिटेन में दो लाख 70 हजार का आंकड़ा पार हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, "कुछ खिलाड़ी लाहौर में तीन सप्ताह की अवधि के लिए और फिर ब्रिटेन में दो महीने से अधिक समय तक रहने के लिए अनिच्छुक हैं." बोर्ड ने कहा है कि उसने ये तय करने के लिए खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है कि वे इंग्लैंड का दौरा करना चाहते हैं या नहीं और अगर कोई खुद को अनुपलब्ध बताता है तो कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details