कराची :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद ही मुख्य कोच मिसबाह उल हक के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा.
पीसीबी के सूत्रों ने कहा, "बोर्ड ने नीतिगत फैसला किया है कि वह अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद ही यह निर्णय करेगा कि मिसबाह को उनके पद पर बनाये रखना है कि या नये कोच की नियुक्त करनी है."
यह भी पढ़ें- Video: विवादित तरीके से आउट हुए टिम पेन... गुस्से में फेंके ग्लव्स
उन्होंने कहा कि मिसबाह के मुख्य चयनकर्ता पद से हटने के बाद बोर्ड अब देखना चाहता है कि वह मुख्य कोच की अपनी जिम्मेदारी कैसे निभाते हैं. इसी तरह से इस सप्ताह टेस्ट टीम के भी कप्तान नियुक्त किये गये बाबर आजम को बोर्ड लंबी अवधि तक मौका दे सकता है.