दिल्ली

delhi

By

Published : Jul 9, 2020, 12:24 PM IST

ETV Bharat / sports

एशिया कप पर दादा ने दिया बयान तो PCB ने कहा- ACC को करने दो इसकी घोषणा

सौरव गांगुली ने बुधवार को एशिया कप रद होने की जानकारी दी थी जिसके बाद पीसीबी ने नाराजगी जताई है.

एशिया कप
एशिया कप

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मीडिया निदेशक सैमियुल हसन बर्ने ने कहा है कि एशिया कप के भविष्य का फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) को लेना है. उन्होंने ये बात सौरव गांगुली के उस बयान के बाद कहा है जब उन्होंने ये कहा था कि एशिया कप 2020 रद कर दिया गया है.

पीसीबी

गौरतलब है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को एशिया कप के रद होने की घोषणा की थी. हालांकि उन्होंने इसके पीछे के कारण के बारे में कुछ नहीं कहा है. उन्होंने कहा था, "दिसंबर में हमको प्रथम श्रेणी की सीरीज खेलनी है. सितंबर में होने वाले एशिया कप को रद कर दिया गया है."

यह भी पढ़ें- भारत के बाहर भी रोहित शर्मा दोहरा शतक जड़ा सकते हैं : वसीम जाफर

वहीं, हसन का कहना है कि इस बात की घोषणा एसीसी के अध्यक्ष को करनी चाहिए. उन्होंने कहा, "एशिया कप को लेकर कोई भी फैसला एसीसी को लेना है. एसीसी प्रेसिडेंट नजमुल हसन इसको लेकर किसी भी फैसले का ऐलान करेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि एशियन क्रिकेट काउंसिल की अगली मीटिंग का ऐलान होना अभी बाकी है. एसीसी मैनेजमेंट एशिया कप 2020 के आयोजन को लेकर काम कर रही है. वे सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं ताकि तय शेड्यूल के मुताबिक एशिया कप का आयोजन हो सके."

ABOUT THE AUTHOR

...view details