कराची :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खुलासा किया है कि टीम के पूर्व कोच मिकी आर्थर को उनके पद से हटाना एक बहुत कठिन फैसला था. आपको बता दें कि हाल ही में आर्थर ने मीडिया से कहा था कि विश्व कप के बाद उनका पद उनसे छीन लिया गया. उनको लगा कि जिन लोगों पर उन्होंने भरोसा किया था उन्होंने धोखा दे दिया.
रविवार को पीसीबी के चीफ एक्सीक्यूटिव वसीम खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि विश्व कप के बाद एक बैठक हुई थी. इसमें उनके अलावा मिस्बाह उल हक ने आर्थर, कप्तान सरफराज अहमद और पूर्व चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक से काफी कठिन सवाल पूछे थे.
PCB ने मिकी आर्थर को मुख्य कोच के पद से हटाने को लेकर दिया बड़ा बयान - पूर्व कोच मिकी आर्थर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व मख्य कोच मिकी आर्थर को हटाने के बारे में पीसीबी के एक अधिकारी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उनको हटाना बहुत कठिन फैसला था.
MICKEY ARTHUR
यह भी पढ़ें- बच्चों की कसम खा कर श्रीसंत ने कहा- 100 करोड़ के लिए भी मैच फिक्सिंग नहीं करूंगा
मिकी ने लिए उन्होंने कहा,"उनके लिए इतना कहूंगा कि मिकी ने पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया था. लेकिन हमें एक कठिन फैसला लेना था, ये एक नए प्रशासन की जरूरत थी, नए घरेलू निर्माण की जरूरत थी."
Last Updated : Oct 2, 2019, 12:31 PM IST