दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी की तारीफ करने के लिए PCB ने सकलेन मुश्ताक को लगाई फटकार - पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी ने पूर्व स्पिनर सकलेन मुश्ताक को याद दिलाया कि वो बोर्ड के कर्मचारी हैं और यूट्यूब पर वीडियो नहीं डाल सकते.

Saqlin Mushtaq
Saqlin Mushtaq

By

Published : Aug 26, 2020, 7:20 AM IST

कराची:पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलेन मुश्ताक को अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालकर हाल ही में संन्यास लेने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने फटकार लगाई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी ने सकलेन को याद दिलाया कि वो बोर्ड के कर्मचारी हैं और यूट्यूब पर वीडियो नहीं डाल सकते. सकलेन पीसीबी के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में इंटरनेशनल प्लेयर्स खिलाड़ी डेवलपमेंट के हेड हैं.

पीसीबी

सूत्र ने बताया, 'पीसीबी धोनी की सराहना के लिए सकलेन से खुश नहीं है और भारतीय क्रिकेट के मामलों में संभावित हस्तक्षेप से भी नहीं, जब उन्होंने धोनी को विदाई मैच नहीं देने के लिए बीसीसीआई की आलोचना की.'

महेंद्र सिंह धोनी

दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलेन मुश्ताक ने हाल में अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की थी. सकलेन ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर अपनी बातें रखी थी और इस दौरान कहा था कि धोनी बिना विदाई मैच खेले संन्यास ले लिए और यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की हार है.

धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

सकलेन मुश्ताक

बता दें कि पहले भी पीसीबी दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के कारण राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट या खिलाड़ियों पर प्रतिक्रिया देने से बचने की सलाह दे चुका है.

सूत्र ने कहा कि सकलेन के वीडियो डालने के बाद पीसीबी ने हाई परफॉर्मेंस सेंटर और प्रांतीय टीमों के सभी अन्य कोचों को इस तरह के कदम से बचने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details