लाहौर :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एहसान मनी को लगता है कि अगला आईसीसी चैयरमैन बिग-3 यानि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में से नहीं होना चाहिए. भारत के शाशांक मनोहर के इस्तीफा देने के बाद से आईसीसी चेयरमैन का पद खाली पड़ा है. बोर्ड अभी भी मनोहर का विकल्प ढूंढ़ने की प्रक्रिया के बारे में सोच रहा है.
इस बीच मनी ने कहा है कि आईसीसी के लिए यह अच्छा होगा कि किसी अन्य बोर्ड से उसका चेयरमैन निकले.
मनी ने कहा, "ये दुभार्भाग्यपूर्ण है कि इसमें काफी समय लग रहा है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत ने 2014 में अपनी जगह को बचाए रखने की जो राजनीति शुरू की थी- उसमें अब वो संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि अब वो उन्हें भा नहीं रही है."