कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण प्रभावित हुई पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के शेष मैचों को इस वर्ष के अंत में आयोजित करने की योजना बना रहा है. पीसीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की शुक्रवार को टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बैठक में ये फैसला लिया गया. इस बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए.
इसके अलावा पीसीबी की योजना है कि 2021 में फरवरी-मार्च में आयोजित होने वाले पीएसएल के पांचवें संस्करण के लिए पेशावर में एक वेन्यू बनाया जाए. बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में पीएसएल के लिए एक अलग विभाग का गठन करने की भी घोषणा की गई. इस विभाग की अध्यक्षता पीएसएल के अधिकारी शोएब नवीद करेंगे. क्रिकेट में भ्रष्टाचार को अपराध घोषित करने और कानून बनाने के विषय को लेकर पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी ने प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान से मुलाकात कर इस पर चर्चा की.