दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

द. अफ्रीका, जिम्बाब्वे दौरों के लिए 30 सदस्यीय टीम भेजने की योजना बना रहा है पीसीबी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) कोविड-19 महामारी के चलते सुरक्षा उपायों के तहत दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दोनों दौरों के लिए 30 खिलाड़ियों की टीम भेजने की योजना बना रहा है.

Pakistan
Pakistan

By

Published : Mar 8, 2021, 6:29 PM IST

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में एक विश्वस्त सूत्र के अनुसार बोर्ड व्यावसायिक उड़ान के बजाय चार्टर्ड उड़ान से खिलाड़ियों और अधिकारियों को दक्षिण अफ्रीका भेजेगा क्योंकि वो पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सत्र के कोरोना वायरस के कारण स्थगित होने के बाद कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहता.

उन्होंने कहा, ''बोर्ड ने पिछले साल न्यूजीलैंड के लिए व्यावसायिक उड़ान के जरिये खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को भेजने के अनुभव से सीख ली है क्योंकि तब आठ से 10 खिलाड़ी और स्टाफ को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था जिससे पूरी टीम को क्राइस्टचर्च में 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रहना पड़ा था.''

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना, उसे तीन वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं लेकिन जिम्बाब्वे के दौरे पर टीम को दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलने हैं. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक सीनियर अधिकारी के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को लाहौर में अपने मुख्यालय को बंद करने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें- अक्षर पटेल को लेकर 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' ने की एक बड़ी भविष्यवाणी, कहा...

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने अधिकारी के पॉजिटिव पाये जाने के बाद सुरक्षित दृष्टिकोण अपनाने का फैसला किया और अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details