दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AUSvsPAK : इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहते थे बाबर, पीसीबी ने किया साफ मना - pakistan cricket board

पाकिस्तान के नए टी20 कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया दौर के लिए मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक जैसे सीनियर खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करना चाहते थे लेकिन पीसीबी अधिकारियों ने इस सुझाव को ठुकरा दिया.

PCB officials

By

Published : Oct 27, 2019, 6:59 PM IST

कराची: पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में तीन, पांच और आठ नवंबर को तीन टी-20 मैच खेलने हैं. इसके बाद दोनों देश टेस्ट सीरीज खेलेंगे.

शीर्ष अधिकारियों ने प्रस्ताव ठुकराया

टीम के जाने से पहले ये चीज सामने आई है कि मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह-उल-हक ने बाबर के साथ खिलाड़ियों के चयन पर चर्चा की थी और दोनों हाफिज और मलिक के चयन पर सहमत हुए थे लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कुछ शीर्ष अधिकारियों ने उन्हें सलाह दी कि वे उन्हें नहीं चुनें.

मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक

'भारतीय तेज गेंदबाज दुनिया में कहीं भी कमाल कर सकते हैं'

ये पूछे जाने पर कि क्या टीम चयन के लिए उनसे सलाह ली गई थी. बाबर ने कहा, "मैंने टीम के चयन के लिए अपना इनपुट दे दिया था. मुझे लगा कि मुझे कुछ सीनियर्स की आवश्यकता है लेकिन ये चयनकर्ताओं का निर्णय है."


इन दिग्गजों का अनुसरण करना चाहते हैं बाबर

बाबर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की पूर्वसंध्या पर संवाददाताओं से कहा कि वे मौजूदा समय के दिग्गज केन विलियमसन और विराट कोहली से प्रेरणा लेते हैं और एक कप्तान के रूप में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय सीरीज में उन दिग्गजों का अनुसरण करना चाहते हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ट्वीट

एक वेबसाइट ने बाबर के हवाले से लिखा, "लोगों को लगा कि उप कप्तान होने के नाते श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में मेरा प्रदर्शन खराब था." उन्होंने कहा, "ऐसे नहीं होता है. क्रिकेट में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि हमारे लिए ये सीरीज अच्छी नहीं रही. मैं प्रत्येक मैच में 120 फीसदी देता हूं और ये नहीं देखता कि कप्तान होने के कारण मुझ पर कोई अतिरिक्त दबाव होगा. मैं हमेशा बिना किसी दबाव के खेलता रहूंगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details