दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PCB ने टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया को भेजा पाकिस्तान आने का न्योता

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा, हम ये सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया 2022 में पाकिस्तान में खेलने पर सहमत हो जाए और ये प्रक्रिया चल रही है.

PCB , Cricket Australia
PCB

By

Published : Dec 11, 2019, 1:34 PM IST

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान के अनुसार पीसीबी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 2022 में टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान भेजने के लिए मनाने का प्रयास कर रहा है.

खान ने संवाददाताओं से कहा, ''ऑस्ट्रेलिया सैद्धांतिक रूप से पाकिस्तान की घरेलू सीरीज में तीन टेस्ट खेलने को राजी हो गया है. बेशक हम ये सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया 2022 में पाकिस्तान में खेलने पर सहमत हो जाए और ये प्रक्रिया चल रही है."

पीसीबी सीईओ वसीम खान

खान ने कहा कि नए भविष्य दौरा कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जब भी द्विपक्षीय सीरीज खेलेंग तो ये तीन टेस्ट की सीरीज होगी.

ऑस्ट्रेलिया ने 1998 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है जिसके कारण 1992 विश्व कप विजेता को अपने घरेलू मैच तटस्थ स्थान पर कराने पड़े हैं जिसमें श्रीलंका, इंग्लैंड और यूएई शामिल हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पीसीबी अधिकारी को मलाल है कि बोर्ड से जो भी मौजूदा भविष्य दौरा कार्यक्रम पर राजी हुआ उसने टेस्ट मैचों को पर्याप्त महत्व नहीं दिया.

उन्होंने कहा, 'ये बुरा है कि हम उन देशों में शामिल हैं जो एक सीजन में काफी कम टेस्ट मैच खेलती है. जबकि दुसरे देश एक साल में 8-14 टेस्ट मैच खेलते हैं, लेकिन हम छह या सात मैच भी नहीं खेलते.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details