कराची :ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैचों की तरह भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भी एक कांटे की टक्कर होती है और मैच बेहद रोमांचक होता है. ये क्रिकेट फैंस के लिए एक तोहफे से कम नहीं होता. भारत और पाकिस्तान के बीच कई बड़े ईवेट्स में आमना-सामना होता है, लेकिन दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीमित ओवर की सीरीज 2012-13 के बाद से नहीं हुई और दोनों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2007-08 के सीजन में खेली गई थी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच संबंध भी अच्छे नहीं हैं. हाल ही में पीसीबी के चीफ एहसान मनी ने कहा है कि पाकिस्तान हमेशा द्विपक्षीय सीरीज के लिए तैयार रहा है लेकिन अब हम बीसीसीआई के पीछे सीरीज करवाने के लिए नहीं भागेंगे.