दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'भारत में पाकिस्तान से अधिक सुरक्षा का खतरा है'

पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा है कि भारत में उनके देश से अधिक सुरक्षा खतरा है. 10 साल पहले पाकिस्तान में हुए हमले के बाद किसी भी बड़ी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था.

EHSAN MANI
EHSAN MANI

By

Published : Dec 23, 2019, 6:29 PM IST

कराची :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद सोमवार को कहा कि भारत में उनके देश से 'अधिक सुरक्षा खतरा' है. श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर 2009 में हुए आतंकवादी हमले के 10 साल बाद पाकिस्तान ने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज का आयोजन किया. इस दौरान किसी भी बड़ी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया.

मनी ने कहा,"हमने ये साबित किया कि पाकिस्तान सुरक्षित है, अगर कोई टीम यहां नहीं आ रही है तो उसे साबित करना होगा कि पाकिस्तान असुरक्षित है. आज के समय में पाकिस्तान की तुलना में भारत में सुरक्षा का ज्यादा खतरा है."

एहसान मनी
आईसीसी के इस पूर्व अध्यक्ष ने श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे को महत्वपूर्ण मोड़ करार दिया. उन्होंने कहा,"श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के सफल आयोजन के बाद अब किसी को भी पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था पर संदेह नहीं करना चाहिए. ये पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट के पुनरुद्धार के लिए महत्वपूर्ण मोड़ है. दुनिया भर में पाकिस्तान की सकारात्मक छवि बनाने में मीडिया और प्रशंसकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई."

यह भी पढ़ें- फिट हुए बुमराह, ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका सीरीज से टीम में लौटेंगे जसप्रीत

पाकिस्तान को अब तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैचों के लिए जनवरी में बांग्लादेश की मेजबानी करनी है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने हालांकि कहा है कि वे सुरक्षा करणों से पांच दिवसीय मैच नहीं खेलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details