दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PCB ने इंग्लैंड दौरे से पहले लिया अहम फैसला, अगले महीने ही खिलाड़ियों को छोड़ना होगा घर! -  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तीन महीने तक कड़े जैव सुरक्षित वातावरण में रहना होगा. खिलाड़ियों को अगर तब भी लगता है कि वे व्यवस्थाओं से संतुष्ट नहीं हैं तो उनके पास अपना नाम वापस लेने का विकल्प रहेगा.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

By

Published : May 21, 2020, 4:50 PM IST

हैदराबाद :पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. लेकिन उससे पहले वे अगले तीन महीने तक जैव सुरक्षित वातावरण में रहेगी, जिसकी शुरुआत जून में लाहौर में अभ्यास से होगी और ये अगस्त में इंग्लैंड के दौरे की समाप्ति तक बरकरार रहेगा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ट और सीमित ओवर्स के खिलाड़ी जून के पहले हफ्ते में नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अभ्यास शुरू करेंगे और तब एनसीए के बगल में बने गद्दाफी स्टेडियम में रहेंगे.

खिलाड़ियों के रहने और खाने का इंतजाम एनसीए और गद्दाफी स्टेडियम में किया जाएगा. गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड जा कर तीन टेस्ट मैचों की और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीईओ वसीम खान ने कहा, “अगर कोई खिलाड़ी असहज महसूस करता है तो उसके पास दौरे से हटने का विकल्प रहेगा. ऐसा लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तीन महीने तक कड़े जैव सुरक्षित वातावरण में रहना होगा. खिलाड़ियों को अगर तब भी लगता है कि वे व्यवस्थाओं से संतुष्ट नहीं हैं तो उनके पास अपना नाम वापस लेने का विकल्प रहेगा. विस्तृत जानकारी आगे उपलब्ध करायी जाएगी.”आपको बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट पांच अगस्त को खेला जाएगा और पाकिस्तानी टीम टेस्ट मैच से 14 दिन पहले इंग्लैंड पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि दौरे के सभी मैच साउथंप्टन और मैनचेस्टर में ही खेले जाएंगे. इसके पीछे कारण ये है कि इन दोनों मैदानों मेंही होटल बना हुआ है जिससे खिलाड़ियों के लिए आसानी रहेगी और वो सुरक्षित भी रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details