दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जबतक मैं और एहसान मनी पाकिस्तान बोर्ड में हैं तब तक बाबर ही कप्तान रहेंगे : PCB CEO

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने कहा है कि जब तक वह और चेयरमैन एहसान मनी वहां है, तब तक बाबर कप्तान बने रहेंगे.

PCB
PCB

By

Published : Dec 1, 2020, 8:42 PM IST

कराची :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम पर हाल में एक महिला ने यौन उत्पीड़न और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे और ऐसा माना जा रहा था कि आजम को अपनी कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है. लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने साफ कर दिया है कि आजम के हाथों में लंबे समय तक टीम की कमान रहेगी.

बाबर आजम

यह भी पढ़ें- IOC ने की पुष्टि, अध्यक्ष पद की दौड़ में बाक एकमात्र उम्मीदवार

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने कहा है कि जब तक वह और चेयरमैन एहसान मनी वहां है, तब तक बाबर कप्तान बने रहेंगे.

खान ने कहा, "हमने उन्हें कप्तान बनाया है क्योंकि वे हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. युवा और मानसिक तौर पर वे काफी मजबूत हैं. वे तीनों फॉर्मेट की कमान बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं. वह हमारा सबसे अच्छा सिलेक्शन है क्योंकि वह बेहतर भविष्य है. वह हमारा सबसे अच्छा बल्लेबाज है. बाबर के साथ आगे बढ़ने का समय है. वे टेस्ट में भी बेस्ट कैप्टन बनेंगे."

बाबर को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टेस्ट कप्तान बनाया गया था. वे पहले से ही वनडे और टी-20 टीम के कप्तान हैं. बाबर पर हाल में एक पाकिस्तानी महिला ने शोषण का आरोप लगाया था.

PCB

पाकिस्तान के एक चैनल पर दिखाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला ने दावा किया था कि बाबर ने 10 साल तक उसका शोषण किया और उन्हें गर्भवती भी कर दिया. महिला ने कहा है कि बाबर ने उनसे शादी का वादा किया था.

यह भी पढ़ें- मांसपेशियों के खिंचाव के बाद नेट गेंदबाज पोरेल को स्वदेश भेजा गया

महिला ने कहा था कि जब आजम पाकिस्तान टीम में चुने नहीं गए थे तब वह उनका खर्चा उठाती थी और उसके बाद भी उठाया. उन्होंने साथ ही कहा था कि आजम ने उनसे गर्भपात कराने को कहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details