दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PSL 2021 के शेड्यूल की पीसीबी ने की घोषणा, ओपनिंग मैच कराची और क्वेटा के बीच होगा - PCB news

कोविड-19 के चलते खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पीसीबी ने फैसला लिया है कि ये टूर्नामेंट दो शहरों में खेला जाएगा. इसका पहला हाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा और दूसरा हाफ और प्लेऑफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.

PSL 2021
PSL 2021

By

Published : Jan 9, 2021, 6:29 AM IST

कराची :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के छठे सीजन के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. ये टूर्नामेंट कराची में 20 फरवरी को शुरू होगा.

34 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में छह टीमें भाग लेंगी- कराची किंग्स, क्वेटा ग्लेडिएटर्स, लाहौर कलंदर्स, पेशावर जाल्मी, इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान्स.

कोविड-19 के चलते खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पीसीबी ने फैसला लिया है कि ये टूर्नामेंट दो शहरों में खेला जाएगा. इसका पहला हाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा और दूसरा हाफ और प्लेऑफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि अब तक फैंस की स्टेडियम में एंट्री के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

पीएसएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों को कहा गया है कि अपने नेगेटिव पीसीआर टेस्ट के साथ वे कराची पहुंचे. पहुंचने के बाद उनके दो टेस्ट और होंगे और उसके बाद ही उनको ट्रेनिंग करने की इजाजत मिलेगी. जिन खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव होगा उनको पांच दिन के लिए आइसोलेशन में रहना होगा. इसके साथ पहले और चौथे दिन उनका टेस्ट होगा.

यह भी पढ़ें- ISL-7 : कोलाको के डबल से नॉर्थईस्ट को हराकर तीसरे नंबर पर पहुंची हैदराबाद

टूर्नामेंट का पहला मैच गत चैंपियन कराची किंग्स और 2019 की चैंपियन टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच होगा. टूर्नामेंट में 9 डबलहेडर्स होंगे और फिर प्लेऑफ खेला जाएगा. दिन के मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे और रात के मैच शाम सात बजे से होंगे. शुक्रवार को डबलहेडर्स होंगे जो दोपहर 3 बजे और रात 8 बजे होगा. साथ ही इसका फाइनल मैच 22 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details