दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PCB की नई पहल, मौजूदा क्रिकेटरों के लिए शुरू किया ऑनलाइन सेशन - पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए ऑनलाइन सेशन शुरूू किया है. जावेद मियांदाद, वसीम अकरम, मोहम्मद यूसुफ, मोइन खान, मुश्ताक अहमद, राशिद लतीफ, शोएब अखतर और यूनिस खान जैसे दिग्गज सेशन के दौरान मौजूदा खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे.

PCB
PCB

By

Published : Apr 26, 2020, 10:21 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर्स कोरोनावायरस महामारी के बीच मौजूदा खिलाड़ियों की एकाग्रता बनाए रखने में उनकी मदद करने के लिए उनसे ऑनलाइन चैट करेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा आयोजित इस सेशन का मकसद खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखना है.

पीसीबी ने एक बयान में कहा, "सेशन का आयोजन पाकिस्तान की राष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट टीम प्रबंधन की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन विभाग की मदद से किया जा रहा है. इससे मौजूदा खिलाड़ी दिग्गजों के अनुभवों से बहुत कुछ सीख सकते हैं."

दिग्गज खिलाड़ियों में जावेद मियांदाद, वसीम अकरम, मोहम्मद यूसुफ, मोइन खान, मुश्ताक अहमद, राशिद लतीफ, शोएब अखतर और यूनिस खान जैसे दिग्गज शामिल हैं, जो ऑनलाइन सेशन के दौरान मौजूदा खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
टीम के मुख्य और चयनकर्ता प्रमख मिस्बाह उल हक ने कहा, "मैं बेहद खुश हूं कि ये दिग्गज क्रिकेटर युवा और उभरते हुए खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव को साझा करने पर सहमत हुए हैं. इनके पास युवा खिलाड़ियों के साथ बांटने के लिए काफी अच्छी कहानियां और अनुभव है."

कुछ दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी राष्ट्रीय टीम के जुलाई में होने वाले नीदरलैंड दौरे को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है, क्योंकि डच सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण एक सितंबर तक सभी प्रतियोगिताओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. पाकिस्तानी टीम को इस दौरे में चार, सात और नौ जुलाई को एमस्टेलवीन में तीन एकदिवसीय मैच खेलने थे.

कोरोनावायरस

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "यह दुखद है कि हमें नीदरलैंड का जुलाई दौरा स्थगित करना पड़ा है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में यह सही फैसला है क्योंकि क्रिकेट मैच या प्रतियोगिता की तुलना में मानव जीवन अधिक मूल्यवान है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details