दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC 2019: आखिरकार पीसीबी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को परिवार के साथ रहने की अनुमति दी - भारत

विश्व कप में हिस्सा लेने गई सभी टीमों की तरह आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड में अपने खिलाड़ियों को परिवार के साथ रहने की अनुमति दे दी है.

PCB

By

Published : May 25, 2019, 11:58 PM IST

हैदराबाद:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आखिरकार विश्व कप के दौरान इंग्लैंड में अपने खिलाड़ियों को परिवार के साथ रहने की अनुमति दे दी लेकिन वे ऐसा 16 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ मैच के बाद ही कर सकते हैं.

पीसीबी ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के दौरान खिलाड़ियों को अपने परिवार को साथ रखने की अनुमति दे दी थी लेकिन उसने पिछले महीने कप्तान सरफराज अहमद के विश्व कप के लिए इसी तरह के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था.

पाकिस्तान की टीम

पीसीबी के एक अधिकारी के अनुसार पाकिस्तानी खिलाड़ी चाहते थे कि उनकी पत्नी और बच्चों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जून को होने वाले मैच के बाद उन्हें उनके साथ रहने की अनुमति दे दी जाए.

अधिकारी ने कहा,"बोर्ड ने अन्य टीमों के चलन को देखते हुए अपने पूर्व फैसले की समीक्षा करने का फैसला किया."

Read more: WC 2019: एक ही विश्व कप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले पांच खिलाड़ी

आपको बता दें राष्ट्रीय टीम के सदस्य बोर्ड के इस फैसले से नाराज थे और इस संबंध में उन्होंने कई अनुरोध भी किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details