दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वेतन कटौती, छंटनी भविष्य में संभव : बीसीसीआई अधिकारी - आईपीएल

बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि बोर्ड में वेतन कटौती और छंटनी की संभावना है.

BCCI official
BCCI official

By

Published : Aug 21, 2020, 4:29 PM IST

नई दिल्ली : बीसीसीआई ने इस कोविड-19 के दौर में अभी तक वेतन कटौती या स्टाफ की छंटनी जैसा कदम नहीं उठाया है लेकिन बोर्ड के एक अधिकारी की मानें तो बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी जल्दी ही सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए वेतन कटौती की संभावना पर चर्चा कर सकते हैं.

भारतीय टीम के खिलाड़ी

अधिकारी ने एक समाचार एजेंसी से कहा, "हमने अभी तक वेतन कटौती के मुद्दे पर चर्चा नहीं की है लेकिन हम बैठक में इस पर बात करेंगे और चर्चा करेंगे कि इन सभी चीजों का क्या प्रभाव होगा, इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए हम फैसला लेंगे. हां वेतन कटौती और छंटनी की संभावना है."

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल

इससे पहले बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने संकेत दिए थे कि आईपीएल के 13वें सीजन पर काफी कुछ निर्भर है क्योंकि इसमें काफी सारा पैसा दाव पर है.

IPL 2020 के लिए 21 खिलाड़ियों के साथ 40 सदस्यीय दल भेजेगा RCB

आईपीएल 2020

अधिकारी ने कहा, "अब चूंकि आईपीएल हो रहा तो हम इस पर चर्चा करेंगे. काफी कुछ आईपीएल की सफलता पर निर्भर करता है. मुख्य प्रायोजक करार (222 करोड़), पिछले करार (वीवो 440 करोड़) से ज्यादा नहीं है. देखते हैं कि कम से कम नुकसान में किया जा सकता है." क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी), वेस्टइंडीज क्रिकेट और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों और स्टाफ के वेतन में कटौती की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details