मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उमेश यादव की हालत पर दिया अपडेट.
सिराज ने कहा, "उमेश भाई (उमेश यादव) के बारे में, फिजियो आपको बताएंगे कि लेटेस्ट अपडेट क्या है ... लेकिन हमारी योजना उन्हें जल्द से जल्द ऑल-आउट करने की होगी और हमें भी बहुत कोशिश नहीं करनी चाहिए जब हम बॉलिंग करते हैं. इसलिए हमारी योजना सिर्फ बुनियादी बातों पर ध्यान केंद्रित करने और धैर्य रखने की है."
सिराज ने आगे कहा, "सबसे पहले, जिस तरह से मेरा प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में रहा है और अब भारत के लिए यहां मैं खेल रहे हूं ... मैंने जो कुछ भी किया है, मैं गेंदबाजी से प्यार करता हूं, मैं लगातार अच्छा करना चाहता हूं, बस अपने बेसिक्स पर ध्यान देना चाहता हूं, उस दिन की हमारी योजना भी थी, बस बुनियादी बातों पर ध्यान देना और धैर्य रखना. विकेट काफी धीमा हो गया है, इसलिए हमें सिर्फ बुनियादी बातों पर ध्यान केंद्रित करना था.'
सिराज ने बुमराह से मैच के बीच चल रही चैट को लेकर कहा, "हां, वो सीनियर हैं और ये मेरे जैसे जूनियर को बहुत विश्वास दिलाता है जब वो आते हैं और मुझे बताते हैं कि हर गेंद के बाद क्या करना है. हर गेंद के बाद अपना ध्यान रखो, उन्हें एक भी आसान गेंद मत दो, बस अपना ध्यान रखो. वो कहते हैं कि ध्यान केंद्रित करो, आप जो भी कर रहे हो, आप अच्छा कर रहे हो. बस वहां गेंदबाजी करते रहो, आपको कुछ पुरस्कार मिलेंगे, बस धैर्य रखो."
बता दें कि दूसरे टेस्ट की पहली भारतीय पारी के दौरान उमेश यादव चोटिल हो गए थे. जिसके बाद से उनके खेलने पर संशय बना हुआ है.