एडीलेड : पहले टेस्ट क्रिकेट में भारत की शर्मनाक हार में अहम भूमिका निभाने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने स्वीकार किया कि उन्हें यहां के जीवंत विकेट से मदद मिली और वह मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी इसी तरह की पिच चाहते हैं.
कमिंस ने 21 रन देकर चार और जोश हेजलवुड ने आठ रन देकर पांच विकेट लिए जिससे भारत अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच आठ विकेट से जीतकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी.
कमिन्स ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, "एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर एशेज टेस्ट (2017-18) और दो साल पहले भारत के खिलाफ टेस्ट मैच बेहद सपाट विकेट पर खेला गया था."
उन्होंने कहा, "एक गेंदबाज के लिए पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच का विकेट वास्तव में बहुत अच्छा था. उसमें मूवमेंट, तेजी और उछाल थी और उम्मीद है कि इस साल भी ऐसा विकेट होगा."
कमिन्स ने कहा, "जब गेंद और बल्ले के बीच अच्छी जंग की बात आती है तो एक खिलाड़ी ही नहीं एक प्रशंसक के तौर पर भी वे बहुत अच्छे विकेट थे. आपको लगता है कि अगर आप अपने कौशल का अच्छा उपयोग करते हैं तो मैच पर बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं."