एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन अपनी घातक गेंदबाजी का नमूना पेश किया. कमिंस और जोश हेजलवुड के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 36 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया था. ये भारत का टेस्ट क्रिकेट के 88 वर्षों में सबसे कम स्कोर है.
यह भी पढ़ें- एफ 1 सीजन 2021 में सर्जियो पेरेज रेड बुल की ओर से होंगे रेस का हिस्सा
ऑस्ट्रेलिया के आठ विकेट से मैच जीतने के बाद पैट कमिंस ने कहा, "हमने सोचा था कि कम उनको 200 के अंदर ऑलआउट करने की कोशिश करेंगे तो हम गेम में बने रहेंगे. मैच शुरू होने के बाद पहला घंटा कमाल का था."