हैदराबाद :आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस एक बार फिर दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं. इसके बाद उन्होंने कहा है कि नंबर-1 बनना वो कभी नहीं बदल सकता जो मैं फील्ड में करता हूं.
एक बार फिर नंबर-1 बने पैट कमिंस, बोले- जो मैदान में करता हूं हमेशा वही करूंगा - टेस्ट रैंकिंग
टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि नंबर-1 बनना उनको नहीं बदल सकता न ही उस चीज को जो वे फील्ड में करते हैं.
पैट कमिंस
यह भी पढ़ें- मेघालय के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने की केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी
26 वर्षीय कमिंस पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा,"मैं खुद से बहुत खुश हूं. मुझे लगता है कि मैं जितनी गेंदबाजी करूंगा उतना ही बेहतर बनूंगा."