13 साल बाद ऑस्ट्रेलिया का कोई गेंदबाज बना ICC गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग में #1
दुबई: आईसीसी ने रविवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं. वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में बदलाव हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिंस गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं.
pat cummins
ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बडी़ खबर है क्योंकि लगभग 13 साल बाद उनकी टीम का कोई गेंदबाज टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचा है. पैट कमिंस दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा के बाद शीर्ष पर पहुंचने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. ग्लेन मैक्ग्रा फरवरी 2006 में नंबर वन गेंदबाज बने थे.
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन एक पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे, दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबादा दो स्थान नीचे लुढ़ककर तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. वर्नोन फिलेंडर और रवींद्र जडेजा को एक-एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. दोनों क्रमश : चौथे और पांचवें नंबर पर हैं.
श्रीलंका के विश्वा फर्नाडो 26 स्थान ऊपर चढ़कर करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 49वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने डरबन में पहले टेस्ट में आठ विकेट लिए थे.