कराची: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुदस्सर नजर का मानना है कि अगर पाकिस्तान की अतीत की राष्ट्रीय टीमों को मौजूदा टीम की तरह पृथकवास में रखा जाता तो खिलाड़ी आपस में ही लड़ बैठते.
इंग्लैंड में अगले महीने से होने वाली टेस्ट और टी-20 सीरीज से पहले पाकिस्तानी टीम को पृथकवास में रखा गया है. खिलाड़ी पृथकवास पूरा होने के बाद ईसीबी की ओर से निर्धारित नियमों का पालन करते हुए सीरीज में हिस्सा लेंगे.
हाल तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की राष्ट्रीय अकादमी के प्रमुख रहे मुदस्सर ने दावा किया कि उन्हें बताया गया है कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए इंग्लैंड में बनाए जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में खिलाड़ी बोर हो रहे हैं और थकान महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अभी के खिलाड़ियों की हिम्मत को सलाम करना पड़ेगा कि वो इस स्थिति में खुद को संभाले हुए हैं और सारे नियमों का पालन सही तरीके से कर रहे हैं जो कि काबिल-ए-तारीफ है.