नई दिल्ली :पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को लीग के आगामी 14वें सीजन में अपने प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी सोच विचार करना होगा. आरसीबी को आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच नौ अप्रैल को चेन्नई में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है. पिछले सीजन में आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई किया था, जहां वो चौथे स्थान पर रही थी.
पार्थिव ने एक टीवी चैनल से कहा, " बेंगलोर को लेकर नीलामी के दौरान से ही कई सवाल उठे थे और मुझे नहीं लगता है कि उनके पास उन सवालों के जवाब है. टीम के पास अब मोईन अली नहीं है. अगर मोईन होते तो टीम की अंतिम एकादश दूसरी होती."