बैंगलुरू :पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने टीम का रिलीज करने के बाद शुक्रिया अदा किया है. आपको बता दें कि आईपीएल 2021 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेन और रिलीज की लिस्ट जारी की थी.
आरसीबी ने पार्थिव पटेल को रिलीज कर दिया है. 35 वर्षीय पटेल साल 2018 से इस टीम के साथ थे और उन्होंने पिछले महीने ही अपने संन्यास की घोषणा की थी. युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिकल के कारण उनको मौके नहीं मिल पा रहे थे.