हैदराबाद :भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बुधवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है.
35 वर्षीय पार्थिव ने अपने 18 साल के क्रिकेट करियर में भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 एकदिवसीय और एक टी 20 आई में हिस्सा लिया है. घरेलू क्रिकेट में, उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में गुजरात के लिए 194 मैच खेले हैं.
साल 2002 में उन्होंने भारतीय टीम में डेब्यू किया था और इसी के साथ वे टेस्ट में सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बन गए थे. उस समय उनकी उम्र 17 साल 153 दिन थी. उनका करियर हालांकि ठीक ही चल रहा था लेकिन 2004 में दिनेश कार्तिक और फिर महेंद्र सिंह धोनी के आने के बाद पटेल टीम के नियमित सदस्य नहीं रह पाए.