दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पार्थिव पटेल ने किया संन्यास का एलान - Parthiv Patel

भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बुधवार को अपने 18 साल के क्रिकेट करियर से संन्यास लेने का एलान कर दिया है.

Parthiv Patel
Parthiv Patel

By

Published : Dec 9, 2020, 11:36 AM IST

Updated : Dec 9, 2020, 12:20 PM IST

हैदराबाद :भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बुधवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है.

35 वर्षीय पार्थिव ने अपने 18 साल के क्रिकेट करियर में भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 एकदिवसीय और एक टी 20 आई में हिस्सा लिया है. घरेलू क्रिकेट में, उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में गुजरात के लिए 194 मैच खेले हैं.

पार्थिव पटेल

साल 2002 में उन्होंने भारतीय टीम में डेब्यू किया था और इसी के साथ वे टेस्ट में सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बन गए थे. उस समय उनकी उम्र 17 साल 153 दिन थी. उनका करियर हालांकि ठीक ही चल रहा था लेकिन 2004 में दिनेश कार्तिक और फिर महेंद्र सिंह धोनी के आने के बाद पटेल टीम के नियमित सदस्य नहीं रह पाए.

पटेल ने टि्वटर पर लिखा, "आज मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर रहा हूं और इसी के साथ मेरा 18 साल लंबा करियर समाप्त हो रहा है. मैं कई लोगों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं. बीसीसीआई ने मुझ पर बहुत ज्यादा विश्वास जताया और 17 साल के एक लड़के को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला."

पटेल ने अपने टि्वटर पर पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली का शुक्रिया अदा किया. इनकी कप्तानी में ही पटेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.

पटेल ने लिखा, "मैं खास तौर पर दादा का ऋणी हूं, मेरे पहले कप्तान, जिन्होंने मुझ पर काफी विश्वास जताया."

Last Updated : Dec 9, 2020, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details