दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC ने पंत और इन दो खिलाड़ियों को महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के लिए किया नामित

आईसीसी ने भारत के ऋषभ पंत, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग को आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामित किया है.

Pant
Pant

By

Published : Feb 2, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 7:07 PM IST

दुबई : ऑस्ट्रेलिया में भारत की एतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मंगलवार को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के साथ आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामित किया गया.

देखिए वीडियो

ये भी पढ़े- केएल राहुल ने कहा, फिट हूं और इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए तैयार हूं

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पहली बार महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए नामांकन दिया है. इस पुरस्कार के जरिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरुष और महिला खिलाड़ियों को पूरे साल मान्यता मिलेगी.

आईसीसी

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले है. इस दौरान उन्होंने सिडनी टेस्ट में 97 रन बनाकर ये मैच ड्रॉ कराने में अहम योगदान दिया था. जबकि ब्रिसबेन में 89 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को एतिहासिक जीत दिलाई थी.

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 228 और 186 रन बनाए और अपनी टीम को 2-0 से टेस्ट श्रृंखला में जीत दिलाई.

इस कैटगरी में तीसरे नामांकित, आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने यूएई के खिलाफ दो एकदिवसीय और अफगानिस्तान के खिलाफ दो एकदिवसीय मैच खेले, जहाँ उन्होंने तीन शतक बनाए.

महिला क्रिकेटरों में पाकिस्तान की डायना बेग और दक्षिण अफ्रीका की शबनिम इस्माइल तथा मारिजेन केप को इस मासिक पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.

पाकिस्तान की डायना बेग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन एकदिवसीय और दो टी 20 मुकाबले खेले, जहां उन्होंने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में नौ विकेट अपने नाम किए.

दक्षिण अफ्रीका के शबनीम इस्माइल ने भी पाकिस्तान के खिलाफ तीन एकदिवसीय और दो टी 20 मुकाबले खेले और वनडे में सात विकेट और टी20 में पांच विकेट अपने नाम किए.

साथ ही उनके हमवतन ऑलराउंडर मारिजान कप्प, जो इस श्रेणी की तीसरे नामांकित हैं, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो एकदिवसीय और दो टी20 मुकाबले खेले. उन्होंने 110.57 की स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन विकेट लिए.

ये भी पढ़े- इरफान पठान ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा - इस अंतर से भारत जीतेगा टेस्ट सीरीज

बता दें कि एक स्वतंत्र आईसीसी वोटिंग एकेडमी इस अवॉर्ड के लिए सही खिलाड़ियों का चयन करेगी, जिसमें पूर्व क्रिकेटर, ब्रॉडकास्टर और दुनियाभर के पत्रकार शामिल होंगे.

इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों पर वोटिंग होगी, जो कि आईसीसी वोटिंग एकेडमी और फैंस द्वारा की जा सकेगी. विजेताओं की घोषणा आईसीसी के डिजिटल चैनलों पर महीने के हर दूसरे सोमवार को की जाएगी.

Last Updated : Feb 2, 2021, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details