दुबई : ऑस्ट्रेलिया में भारत की एतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मंगलवार को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के साथ आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामित किया गया.
ये भी पढ़े- केएल राहुल ने कहा, फिट हूं और इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए तैयार हूं
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पहली बार महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए नामांकन दिया है. इस पुरस्कार के जरिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरुष और महिला खिलाड़ियों को पूरे साल मान्यता मिलेगी.
ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले है. इस दौरान उन्होंने सिडनी टेस्ट में 97 रन बनाकर ये मैच ड्रॉ कराने में अहम योगदान दिया था. जबकि ब्रिसबेन में 89 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को एतिहासिक जीत दिलाई थी.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 228 और 186 रन बनाए और अपनी टीम को 2-0 से टेस्ट श्रृंखला में जीत दिलाई.
इस कैटगरी में तीसरे नामांकित, आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने यूएई के खिलाफ दो एकदिवसीय और अफगानिस्तान के खिलाफ दो एकदिवसीय मैच खेले, जहाँ उन्होंने तीन शतक बनाए.