दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अपील करने पर भड़के विराट, मैदान पर ही इशांत और पंत को लगे समझाने - DCvsRCB

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली का गुस्सा एक बार फिर सामने आया है. मैच के दौरान कोहली का कैच पकड़ने के बाद जश्न मनाने की वजह से कोहली विकेटकीपर पंत पर गुस्सा होते हुए दिखाई दिए.

DC vs RCB

By

Published : Apr 28, 2019, 10:05 PM IST

नई दिल्ली : फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए मुकाबले में कोहली 9 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उस समय गेंदबाजी करने आए इशांत शर्मा ने विकेटकीपर के हाथों कोहली को कैच आउट होने की अपील अंपायर से की. पंत और इशांत को यकीन था कि कोहली आउट हैं.

पंत से बात करते हुए विराट कोहली
लेकिन स्ट्राइक पर खड़े कोहली ने पहले ही देख लिया था कि गेंद जमीन को छू गई थी. अंपायर ने भी इसे ऑन फिल्ड नॉट आउट करार दिया. वहीं रिप्ले में दिखाई दिया कि गेंद पंत के दस्तानों में जाने से पहले बॉउस हुई थी. पंत और इशांत ने जबरदस्त अपील की. थर्ड अंपयार जब फील्ड अंपयार से बात कर रहे थे उस समय पंत और इशांत को देखकर कोहली साथी बल्लेबाज पार्थिव के साथ बात करते हुए हंस रहे थे.
विकेट के पीछे कैच पकड़ते हुए पंत
कोहली के पक्ष में फैसला आने पर दिल्ली के खिलाड़ी निराश दिखे. नॉटआउट दिए जाने के बाद कोहली पंत और इशांत शर्मा से बात करते हुए नजर आए. इस दौरान कैमरे में ऐसा लग रहा था कि पंत कोहली से डरे हुए नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details