बड़ौदा :भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या बुधवार को 30 साल के हो गए जिसके बाद इस ऑलराउंडर को पूरी क्रिकेट बिरादरी ने जन्मदिन की बधांई दी. इसके अलावा उनकी पत्नी पंखुरी शर्मा पांड्या ने भी उनको जन्मदिन की बधाई दी.
पंखुरी ने बुधवार को अपने पति के लिए लंबा इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, "मेरे सबकुछ को जन्मदिन की बधाई. तुम्हारा जन्म चमकने, लोगों को जिंदगी जीने का जुनून दिखाने के लिए हुआ है. तुम जहां भी जाते हो, वहां तुम रोशनी बर देते हो. मैंने तुमको सालों से बढ़ते हुए देखा है और तुमने खुद से सर्वश्रेष्ठ वर्जन को सामने लाया है. शुक्रिया उन सभी चीजों के लिए जो तुम मेरे लिए करते हो, पिछला साल मेरे लिए बहुत कठिन था लेकिन तुम मेरे साथ खड़े रहे थे, मेरा हर दिन मनोबल बढ़ाया और जब भी मैं गिरी मुझे उठाया. मैं तुम्हारी शुक्रगुजार हूं. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. आज तुम्हारे साथ को मिस कर रही हूं. घर पर सभी के लिए ये दिन खास है और उस रॉकस्टार के लिए भी खास है जो आसमान से हमें देख रहा है. चमकते रहो बेबी."