दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेरे लिए तुम काफी हो... वाइफ पंखुरी ने Video शेयर कर दी क्रुणाल को जन्मदिन की बधाई - pankhuri sharma pandya

पंखुरी ने अपने पति क्रुणाल पांड्या के जन्मदिन के मौके पर एक खाल वीडियो शेयर किया और प्या सा कैप्शन भी लिखा.

krunal pandya
krunal pandya

By

Published : Mar 24, 2021, 3:20 PM IST

बड़ौदा :भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या बुधवार को 30 साल के हो गए जिसके बाद इस ऑलराउंडर को पूरी क्रिकेट बिरादरी ने जन्मदिन की बधांई दी. इसके अलावा उनकी पत्नी पंखुरी शर्मा पांड्या ने भी उनको जन्मदिन की बधाई दी.

पंखुरी ने बुधवार को अपने पति के लिए लंबा इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, "मेरे सबकुछ को जन्मदिन की बधाई. तुम्हारा जन्म चमकने, लोगों को जिंदगी जीने का जुनून दिखाने के लिए हुआ है. तुम जहां भी जाते हो, वहां तुम रोशनी बर देते हो. मैंने तुमको सालों से बढ़ते हुए देखा है और तुमने खुद से सर्वश्रेष्ठ वर्जन को सामने लाया है. शुक्रिया उन सभी चीजों के लिए जो तुम मेरे लिए करते हो, पिछला साल मेरे लिए बहुत कठिन था लेकिन तुम मेरे साथ खड़े रहे थे, मेरा हर दिन मनोबल बढ़ाया और जब भी मैं गिरी मुझे उठाया. मैं तुम्हारी शुक्रगुजार हूं. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. आज तुम्हारे साथ को मिस कर रही हूं. घर पर सभी के लिए ये दिन खास है और उस रॉकस्टार के लिए भी खास है जो आसमान से हमें देख रहा है. चमकते रहो बेबी."

आपको बता दें कि पंखुरी ने उसके बाद एक वीडियो भी बना कर शेयर किया जिसमें वो और क्रुणाल नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "हम. कई सालों से. मेरा पूरा दिल तुम्हारा है. हैप्पी बर्थडे पार्टनर. मेरे लिए तुम काफी हो."

यह भी पढ़ें- HBD: वनडे डेब्यू के अगले दिन क्रुणाल के TWITTER पर आई जन्मदिन की बधाइयों की बाढ़

गौरतलब है कि क्रुणाल के छोटे भाई हार्दिक ने भी उनके लिए एक खास पोस्ट लिखा है. हार्दिक ने लिखा- हम शुरू से ही इस यात्रा में साथ रहे हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि आप मेरे साथ हैं. शुभकामनाएं. जन्मदिन की शुभकामनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details