दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EXCLUSIVE: नीलामी से पहले मोंटी पनेसर से खास चर्चा - आईपीएल

आईपीएल ऑक्शन के बारे में ईटीवी भारत ने इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर मोंटी पनेसर से खास बातचीत की.

IPL auction
IPL auction

By

Published : Dec 19, 2019, 2:16 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 2:44 PM IST

हैदराबाद: आईपीएल के 13वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार को कोलकाता में होगी. पहली बार नीलामी कोलकाता में हो रही है. इस दौरान 73 स्थानों के लिए 338 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. नीलामी से एक दिन पहले तक खिलाड़ियों की कुल संख्या 332 थी, लेकिन ठीक ऑक्शन से पहले लिस्ट में छह और खिलाड़ियों को जगह दी गई है.

आईपीएल ऑक्शन में कई विदेशी खिलाड़ियों पर भी सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें होंगी. कयास लगाए जा रहे है कि इस बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों की सबसे ज्यादा नजरें होंगी.

आईपीएल ऑक्शन के बारे में ईटीवी भारत ने इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर मोंटी पनेसर से बातचीत की. उन्होंने बताया कि इस बार इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर मोटी बोली लग सकती है.

देखिए वीडियो

जेसन रॉय, सैम कुरेन, लियाम प्लंकेट, टॉम कुरेन और इयॉन मोर्गन पर सब टीमों की निगाहें होगी.

मोंटी पनेसर ने कहा है की इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन पर कई फ्रेंचाइजी बोली लगा सकती है. मोर्गन मिडल ओर्डर में टीम को संतुलन दे सकते है और वे कप्तानी का भी एक अच्छा विकल्प है. उनके अलावा सैम और टॉम कुरेन बधुओं पर भी कई टीमें बड़ी बोली लगा सकती है.

Last Updated : Dec 19, 2019, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details