नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में 14 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और 79000 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं. खेल आयोजन या तो स्थगित हो गए हैं या रद कर दिए गए हैं.
खिलाड़ियों की सेहत सर्वोपरि है
अब्बास ने कराची से एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, ''खेलों के बिना जीवन उबाऊ है लेकिन सेहत सर्वोपरि है. ये अभूतपूर्व हालात है. मैने अपने जीवन में कभी नहीं देखा कि दुनिया भर में जिंदगियां मानों थम गई हैं. इसका असर हर देश पर और हर चीज पर पड़ेगा. खेल भी अछूते नहीं है.आर्थिक नुकसान का अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता.''
उन्होंने कहा कि कोई खिलाड़ी ऐसा ब्रेक नहीं चाहता लेकिन एक तरह से क्रिकेटरों के लिए ये अच्छा भी है जो लगभग साल भर परिवार से दूर खेलते ही रहते हैं.
ये अच्छा ब्रेक है
अपनी बल्लेबाजी के लिए एशियाई ब्रैडमेन कहे जाने वाले अब्बास ने कहा, ''ये अच्छा ब्रेक है. खिलाड़ी साल भर इतना खेलते हैं कि उन्हें परिवार के साथ समय बिताने का मौका ही नहीं मिलता. मैं उन्हें सलाह दूंगा कि आत्म विश्लेषण करें, फिटनेस पर काम करते हैं और वो सब करें जो उन्हें अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण करने का मौका नहीं मिलता.