दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PAKvsBAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पारी और 44 रन से हराया - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश

नसीम शाह और यासिर शाह के चार विकेट की बदौलत पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पारी और 44 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

PAKvsBAN
PAKvsBAN

By

Published : Feb 10, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 9:09 PM IST

रावलपिंडी: मैन ऑफ द मैच नसीम शाह और यासिर शाह के चार-चार विकेटों की बदौलत पाकिस्तान ने यहां रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को बांग्लादेश को पारी और 44 रन से हरा दिया.

इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दोनों टीमों के बीच अब दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच पांच से नौ अप्रैल तक कराची में खेला जाएगा. उससे पहले दोनों टीमें तीन अप्रैल को कराची में ही एकमात्र वनडे मैच खेलेगी.

ट्रॉफी के साथ दोनों टीमों के खिलाड़ी

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 233 रन पर समेट दिया और फिर 445 रन बनाकर 212 रनों की बढ़त बना ली. इसके बाद बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सकी और वह 168 रन पर ढेर हो गई तथा उसे पारी तथा 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

पाकिस्तान टीम

बांग्लादेश को छह टेस्ट मैचों में पांचवीं बार पारी की हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, घर के बाहर आठ टेस्ट मैचों में उसको सातवीं बार पारी से हार झेलनी पड़ी है.

दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए कप्तान मोमीनुल हक ने 41, नजमुल हुसैन संतो ने 38, लिंटन दास ने 29 और तमीम इकबाल ने 34 रन बनाए.

नसीम शाह

पाकिस्तान की ओर से नसीम और शाह के चार-चार विकेटों के अलावा शाहीन अफरीदी और मोहम्मद अब्बास ने एक-एक विकेट लिए. दूसरी पारी में हैट्रिक लेने वाले नसीम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

नसीम ने 8.2 ओवर में 26 रन पर चार विकेट लिए तथा यासिर ने 17.2 ओवर में 58 रन देकर चार विकेट झटके और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को पूरी तरह झकझोर दिया. दोनों गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत हासिल कर ली.

इस जीत के बाद पाकिस्तान टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में पांच मैचों में 140 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। भारत 360 अंकों के साथ टॉप पर है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details