कराची : पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में नाकाम रहे लेकिन गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने आलोचकों के निशाने पर खड़े अपने गेंदबाजों का बचाव किया है.
वकार ने युवा तेज गेंदबाजों का पक्ष लेते हुए कहा कि अनुभव हासिल करने के साथ वे बेहतर बनते जाएंगे. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तीन युवा तेज गेंदबाजों को चुना लेकिन उसका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ.
कंगारू बल्लेबाजों ने इन युवा गेंदबाजों के खिलाफ टेस्ट मैचों में ढेरों रन बनाए. पाकिस्तान को ब्रिस्बेन और ऐडिलेड दोनों टेस्ट मैचों में पारी से हार झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़े- इंग्लिश कप्तान ने लगाई आर्चर से वापसी की उम्मीद, अगली सीरीज के लिए कही ये बातें