हैदराबाद : एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हालहिं में पाकिस्तान के हेड कोच बने मिसबाह-उल-हक की पाकिस्तानी टीम में कुछ खास चलती नहीं हैं जिस बात से मिसबाह काफी परेशान हैं. रिपोर्ट में छपा है कि मिसबाह कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के एटिट्यूड से काफी परेशान हैं.
मिस्बाह कई बार इस बात की शिकायत दर्ज करवा चुके हैं कि कई खिलाड़ी प्रोपर ट्रेनिंग से दूरी बनाए हुए हैं. इसके अलावा खिलाड़ियों में अनुशासन की भी कमी है.बता दें कि पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते ही श्रीलंका की कमजोर टीम की मेजबानी की थी जिसके बाद मेहमान टीम ने मेजबान टीम के 3-0 से टी-20 की श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया था जिसके बाद से कोच मिसबाह और कप्तान सरफराज की मीडिया में खासा फजीहत हुई थी. मिस्बाह का कहना है कि कई खिलाड़ी प्रोफेशनस कोड ऑफ कंडक्ट का पालान भी नहीं कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है, "मुख्य कोच के रूप में अपने पहले काम में मिस्बाह उल हक को सबसे ज्यादा परेशान किया है। प्रबंधन के निर्देशों का पालन करने और उच्च फिटनेस मानकों को रखने के लिए उचित प्रशिक्षण करने के लिए कुछ खिलाड़ी तैयार नहीं हैं. मिस्बाह इस बात से नाराज हैं कि कुछ खिलाड़ी आराम ज्यादा करते हैं और ट्रेनिंग कम लेते हैं. इसके अलावा खिलाड़ी अपनी क्रिकेट के अनुशासन को भी नहीं बनाए रखते."