पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली हरियाणा की आरजू से करेंगे शादी, दुबई के इस होटल में होगा कार्यक्रम - cricket
हरियाणा की शामिया आरजू पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली के साथ शादी करने वाली हैं. शादी दुबई में 20 अगस्त को होगी.
![पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली हरियाणा की आरजू से करेंगे शादी, दुबई के इस होटल में होगा कार्यक्रम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3987734-519-3987734-1564476802191.jpg)
hasan ali
हैदराबाद : सानिया मिर्जा के बाद अब भारत के एक और बेटी ने पाकिस्तान के खिलाड़ी से शादी करने का फैसला किया है. हरियाणा के नूंह की रहने वाली शामिया आरजू पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली के साथ विवाह बंधन में बंधने वाली हैं, जिसकी तैयारियां जोरों पर है. ये निकाह दुबई के ऐटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में होगा.
ये शादी अगले महीने यानी 20 अगस्त को होगी. शामिया फ्लाइट इंजीनियर हैं. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जन्मे हसन अली और नूंह के चंदेनी निवासी शामिया का
Last Updated : Jul 30, 2019, 2:42 PM IST