दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान-जिम्बाब्वे सीरीज से पहले दोनों स्क्वॉड्स के हुए COVID-19 टेस्ट - pak vs zim news

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट करवाया गया जो नेगेटिव आया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

By

Published : Oct 27, 2020, 1:11 PM IST

रावलपिंडी :पाकिस्तान में खेले जाने वाली पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ कोविड-19 के टेस्ट करवाए गए. कुल 107 कोविड-19 टेस्ट हुए जिसमें सब नेगेटिव आए हैं. दोनों टीमों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज इस हफ्ते से खेली जाएगी. इस बात की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी है.

यह भी पढ़ें- रसेल, फाफ, मिलर के अलावा ये इन खिलाड़ियों ने लिया LPL 2020 से नाम वापस

ये सभी टेस्ट सोमवार को पीसीबी के कोविड-19 प्रोटोकॉल के अधीन हुए हैं. पीसीबी ने बयान जारी कर कहा, "सभी खिलाड़ी, ऑफीशियल्स और स्टाफ को इस्लामाबाद के एक पांच सितारा होटल में रखा गया है. उनको बाहर के किसी भी शख्स से मिलने की इजाजत नहीं है लेकिन वे बायो बबल में घूम सकते हैं."

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

दोनों टीमों मंगलवार से पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू करेंगी. इस स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी.

यह भी पढ़ें- इंजरी के बारे में साफ-साफ जानकारी दें... गावस्कर ने हिटमैन की चोट पर खड़े किए सवाल

ये सीरीज शुक्रवार से वनडे मैचों के साथ शुरू होगी. आपको बता दें कि टी-20 सीरीज लाहौर में होने वाली थी लेकिन कहा जा रहा है कि अगले महीने शहर में काफी स्मॉग होगा इसलिए इस सीरीज को भी रावलपिंडी में ही करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details