रावलपिंडी :पाकिस्तान में खेले जाने वाली पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ कोविड-19 के टेस्ट करवाए गए. कुल 107 कोविड-19 टेस्ट हुए जिसमें सब नेगेटिव आए हैं. दोनों टीमों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज इस हफ्ते से खेली जाएगी. इस बात की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी है.
यह भी पढ़ें- रसेल, फाफ, मिलर के अलावा ये इन खिलाड़ियों ने लिया LPL 2020 से नाम वापस
ये सभी टेस्ट सोमवार को पीसीबी के कोविड-19 प्रोटोकॉल के अधीन हुए हैं. पीसीबी ने बयान जारी कर कहा, "सभी खिलाड़ी, ऑफीशियल्स और स्टाफ को इस्लामाबाद के एक पांच सितारा होटल में रखा गया है. उनको बाहर के किसी भी शख्स से मिलने की इजाजत नहीं है लेकिन वे बायो बबल में घूम सकते हैं."