दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान महिला टीम का जिम्बाब्वे दौरा बीच में रद, ये रही वजह - पाकिस्तान महिला टीम

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा, "मेहमान टीम की एयरलाइंस की नवीनतम यात्रा नीति के कारण जिंबाब्वे क्रिकेट और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आपसी सहमति से पाकिस्तान महिला टीम का हरारे का मौजूदा दौरा समाप्त करने पर राजी हो गए."

zimvspak
zimvspak

By

Published : Feb 11, 2021, 7:10 PM IST

हरारे :पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को मौजूदा जिम्बाब्वे दौरा बीच में ही रद करना पड़ रहा है क्योंकि टीम की आधिकारिक एयरलाइंस ने शनिवार से दुबई-हरारे के बीच सेवा निलंबित करने का फैसला किया है.

पाकिस्तान को शुक्रवार को मौजूदा श्रृंखला का दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना था लेकिन इसकी जगह टीम स्वदेश रवाना होगी क्योंकि दुबई और हरारे के बीच शनिवार से 28 फरवरी तक सेवा नहीं देगा.

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा, "मेहमान टीम की एयरलाइंस की नवीनतम यात्रा नीति के कारण जिंबाब्वे क्रिकेट और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आपसी सहमति से पाकिस्तान महिला टीम का हरारे का मौजूदा दौरा समाप्त करने पर राजी हो गए."

उन्होंने कहा, "वे अब 21 फरवरी की जगह शुक्रवार को रवाना होंगे."

बयान में हालांकि यह जानकारी नहीं दी गई है कि एयरलाइंस इस रूट पर इस निश्चित अवधि के लिए सेवा निलंबित क्यों कर रही है.

बता दें कि पाकिस्तान ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का मंगलवार को पहला मैच जीता था जिसके बाद इतने की टी20 मैचों की श्रृंखला होनी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details