लाहौर : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सोमवार को गद्दाफी स्टेडियम में तीसरा मैच खेला जाना था लेकिन तीसरे मैच में बारिश के कारण टॉस भी संभव नहीं हो पाया और एक भी गेंद फेंके बिना मैच को रद्द कर दिया गया.
बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी
पाकिस्तान ने पहला मैच पांच विकेट से और दूसरा नौ विकेटों से जीता था. सीरीज 2-0 से जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम आइसीसी टी-20 रैंकिंग में मजबूती के साथ टॉप स्थान पर कायम है.
9 टीमों की आईसीसी टी20 रैंकिंग दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद बांग्लादेश अब सात फरवरी से रावलपिंडी में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी.
आईसीसी की टी20 रैंकिंग
इसके बाद वो अप्रैल में एकमात्र वनडे और दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिर से पाकिस्तान का दौरा करेगी.
IPL 2020: मैच के सयम में कोई बदलाव नहीं, मुंबई में होगा फाइनल
लाहौर में सोमवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया. हालांकि शुरुआती दो टी20 मैच जीतकर पाकिस्तान ने टी20 फॉर्मेट में अपनी नंबर 1 रैंकिंग को बरकरार रखा. टी20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर है.