नई दिल्ली: लॉजिस्टिक और ऑपरेशनल चुनौतियों के कारण पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 30 नवंबर से होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज मुल्तान की जगह अब रावलपिंडी में खेले जाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसकी घोषणा की. पाकिस्तान दौरे पर जिम्बाब्वे को तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.
सीरीज के मूल कार्यक्रम के अनुसार, जिम्बाब्वे को मुल्तान में 30 अक्टूबर, एक नंबर और तीन नवंबर को वनडे मैच खेलने थे, लेकिन अब ये मैच रावलपिंडी स्थानांतरित कर दिए गए हैं. वनडे सीरीज विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है.
जिम्बाब्वे को इसके बाद रावलपिंडी में 7, 8 और 10 नवंबर को टी 20 मैच खेलने थे और अब इन मैचों को लाहौर स्थानांतरित कर दिया गया है.