हैदराबाद : पाकिस्तान क्रिकेट फैंस का अपने देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को देखने का इंतजार लंबा हो गया. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीनों वनडे मैचों कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. जोकि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.
30 सितंबर को खेला जाएगा दूसरा वनडे
27 सितंबर को पहला वनडे मैच बारिश की वजह से धुल गया. बारिश की वजह से मैदान को फिर से खेलने के लिए तैयार करने में समय लगेगा. जिसकी वजह से दोनों बोर्ड ने ये फैसला किया कि मैच को 29 सितंबर की बजाय 30 सितंबर को खेला जाए.